दो कोचिया गिरफ्तार, 50 लीटर अवैध महुआ शराब ज़ब्त

थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने लगातार चल रही अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई के तहत ग्राम जमनार में छापा मारकर दो शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 50 लीटर महुआ शराब बरामद की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी बिलाईगढ़ शिवकुमार धारी के नेतृत्व में की गई।
घटना का विवरण:
21 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जमनार के एक निर्माणाधीन खुले मकान में नामदेव गोंड नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब तैयार की जा रही है और बिक्री हेतु रखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और मौके से नामदेव गोंड को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी नामदेव गोंड (पिता – अपना राम गोंड, उम्र 33 वर्ष, निवासी – सांवरिया डेरा, थाना भटगांव) ने बताया कि वह मयाराम देवार (पिता – भोको देवार, उम्र 32 वर्ष, निवासी – ग्राम जमनार, थाना बिलाईगढ़) के लिए महुआ शराब बनाता है। दोनों आरोपी मिलकर शराब की बिक्री करते थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 50 लीटर अवैध महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5,000 है, बरामद की। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक शिवकुमार धारी, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश रजक, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पटेल, आरक्षक प्रत्येन बर्मन, राजेश सायतोड़े, राजेंद्र दीक्षित, अमृत खूंटे और महिला आरक्षक मोहन कुमारी की प्रमुख भूमिका रही।