विधानसभा में उठा राशन कार्ड के मुद्दा, बीजेपी विधायक ने खाद्य मंत्री को घेरा
छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने APL कार्ड से BPL राशनकार्ड में परिवर्तन का सवाल उठाया। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के आरोप लगाए। जिस पर बाकि विधायकों ने भी मामले में विधायकों की समिति से जांच करने की मांग रखी। वहीं शुक्ला ने कहा कि,विधानसभा की हाईपावर कमेटी गठित हो।
मंत्री दयालदास बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, 19 राशनकार्ड के परिवर्तन के संबंध में जांच की गई है, 15 राशनकार्ड में हितग्राहियों से सहमति ली गई है। 4 कार्ड जोन कमिश्नर की अनुशंसा के द्वारा बनाई गई। इस दौरान सुशांत शुक्ला ने भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के आरोप लगाए। जिस पर अजय चंद्राकर ने कहा- प्रदेश के राशनकार्ड में SIR की जरूरत है। मंत्री दयालदास बघेल ने कहा- जांच के उपरांत जानकारी आई है।
समिति से जांच कराने की रखी मांग
अजय चंद्राकर ने राशनकार्ड के विषय पर आधे घंटे चर्चा की मांग की। वहीं विधायक धर्मजीत सिंह ने भी आधे घंटे की चर्चा कराने की मांग की। धर्मजीत सिंह ने APL से BPL हो जाने को गंभीर विषय बताया है। जिस पर विधायकों की समिति से मामले की जांच कराए जाने की बात कही गई है। सुशांत शुक्ला ने कहा- विधानसभा की हाईपावर कमेटी गठित हो, धरमलाल कौशिक ने कहा- मंत्री ठीक हैं अफसर गलत जवाब दिलवा रहे हैं।