तमनार में पुलिस की टीम पर हमला: TI घायल, बस-कार फूंकी
रायगढ़ जिले में जिंदल कोयला खदान के खिलाफ चल रहा ग्रामीणों का आंदोलन शनिवार को हिंसक हो गया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें टीआई कमला पुसाम गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने मौके पर खड़ी एक बस और एक कार में भी आग लगा दी।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और आंदोलन जारी है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले में 8 दिसंबर को जिंदल कोयला खदान को लेकर नियमविरुद्ध हुई जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीण लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को तमनार क्षेत्र के मनार सीएचपी चौक पर आंदोलन चल रहा था। इसी दौरान प्रदर्शन को समाप्त कराने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
पुलिस को देखते ही प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और बल प्रयोग शुरू कर दिया। हमले में टीआई कमला पुसाम घायल हो गईं। हालात बिगड़ने पर प्रदर्शनकारियों ने बस और कार में आगजनी कर दी।
पुलिस प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। अतिरिक्त बल बुलाया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।