किसानों को राशि भुगतान के प्राप्ति मे परेशानी ना हो,किसान हितैषी होने का ढोल पीटने वाली भूपेश सरकार इस ओर ध्यान दे - नवीन पटेल

किसानों को राशि भुगतान के प्राप्ति मे परेशानी ना हो,किसान हितैषी होने का ढोल पीटने वाली भूपेश सरकार इस ओर ध्यान दे - नवीन पटेल

 खल्लारी विधान सभा अंतर्गत जिला सहकारी बैंकों मे विशेष कर कोमाखान शाखा मे अव्यवस्था से राशि भुगतान एवं अन्य बैकिंग कार्यो मे किसानों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। बैंको मे किसानों के भारी भीड़ के बावजूद एक ही काउंटर से भुगतान  करने से राशि आहरण मे सुबह से रात तक अनेक कठिनाई झेलने के बाद किसानों को किसी तरह राशि भुगतान हो रहा है। अनेको को तो आहरण पर्ची जमा करने के दो- तीन बाद भुगतान सम्भव हो पा रहा है।  किसान हितैषी होने का ढोल पिटने वाली भूपेश सरकार गंभीरतापूर्वक कृषकों को होने वाली दिक्कतों का समाधान करें। किसानो के समास्याओं तथा लगातार मिल रही शिकायतें को देखते हुए खल्लारी विधानसभा के अंतर्गत सभी शाखाओं का दौरा कर किसानों से रुबरु होकर समास्याओं के समाधान के लिए आवश्यक प्रयास करेंगे।  यदि शासन- प्रशासन किसानों की समस्या के निदान के लिए आवश्यक पहल नहीं करती है तो क्षेत्र के किसानों के साथ मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगें।