श्रीराम नगर फेस 2 रेजिडेंटस एसोसिएशन शंकर नगर, रायपुर नववर्ष 2026 पर कॉलोनी में रंगारंग कार्यक्रम

श्रीराम नगर फेस 2 रेजिडेंटस एसोसिएशन शंकर नगर, रायपुर  नववर्ष 2026 पर कॉलोनी में रंगारंग कार्यक्रम

नववर्ष 2026 के अवसर पर कॉलोनी में सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रम आयोजित की गई।

कार्यक्रम के दौरान मेरिट छात्रों एवं प्रथम पाँच परिवारों को सम्मानित किया गया।
पुरुष, महिला एवं बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। विशेष रूप से 10 वर्ष से कम आयु के 30 बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। श्री अशोक माखीजा जी द्वारा आयोजित सरप्राइज़ प्रश्नोत्तरी में 30 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

मेरिट छात्र
तुषार घुरिया
अनुनय शर्मा
अनुकृत शर्मा
केशा माखीजा
आर्यन प्रजापति

प्रथम पाँच परिवार
नंदकिशोर इसरानी
भूषण खटवानी
अर्जित नंदी
अशोक माखीजा
कपिल अरावलिया

खेल प्रतियोगिताएँ

पुरुष वर्ग
(बिस्किट पंजा)
प्रथम: कपिल अरावलिया
द्वितीय: संकल्प त्रिमडे
तृतीय: समीर त्रिमडे

(सर पर ग्लास)
प्रथम: अथर्व आलोनी
द्वितीय: समीर त्रिमडे
तृतीय: प्रदीप रामवानी

(चम्मच-गिलास)
प्रथम: कपिल माखीजा
द्वितीय: मोटूमल आडवानी
तृतीय: नंदकिशोर इसरानी

महिला वर्ग
(बकेट बैलून)
प्रथम: श्वेता दधीचि
द्वितीय: जया प्रजापति
तृतीय: अनीता अग्रवाल

(बिल्किट पंजा)
प्रथम: सानवी तोलवानी
द्वितीय: चंदा अरावलिया
तृतीय: श्वेता दधीचि

(पेन कप)
प्रथम: सोनी शर्मा
द्वितीय: श्वेता तिवारी
तृतीय: श्वेता दधीचि

बच्चों की प्रतियोगिताएँ
(बेस्ट बॉलर)
प्रथम: अनुकृत शर्मा
द्वितीय: सम्मुख शर्मा
तृतीय: रुद्रांश दीक्षित

(टेबल टेनिस)
प्रथम: अनुनय शर्मा
द्वितीय: श्रेयांश दीक्षित
तृतीय: रुद्रांश दीक्षित

कार्यक्रम में नन्हे बच्चों में टिया थदलानी, आराध्या दीक्षित, सावनी तोलवानी, आरायही शर्मा एवं जानवी अरावलिया द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए।

"छाया गीत" आर्केस्ट्रा के गायक विजय पंजवानी ने नए पुराने गानों से कार्यक्रम में समा बांध लिया था। वहीं अहसानुल अजीम एवं लावण्या अग्रवाल ने गीत प्रस्तुति से तथा जनक पिदवानी ने कविता पाठ से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर विधानसभा के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी रहे। उन्होंने पुरस्कार वितरण किया तथा कॉलोनी के विकास में हमेशा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

श्रीराम नगर फेस 2 रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बी डी थदलानी, महासचिव सुनील त्रिमडे तथा समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने कॉलोनीवासियों के सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न किया।