रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का भव्य शुभारंभ, सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का भव्य शुभारंभ, सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी

छत्तीसगढ़ की राजधानी से मध्यप्रदेश के जबलपुर के बीच नई रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत शुक्रवार को भव्य समारोह के साथ की गई। ट्रेन को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों और आम जनता की बड़ी उपस्थिति रही।

यह नई ट्रेन सेवा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को आपस में जोड़ेगी और पर्यटन, व्यापार व शिक्षा क्षेत्र को नया बल देगी। नियमित सेवा में ट्रेन रायपुर से दोपहर 2:45 बजे चलकर रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में 11702 ट्रेन जबलपुर से सुबह 6:00 बजे चलकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर आएगी।

रेल विकास में ऐतिहासिक कदम
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ के रेलवे बजट में 21 गुना की बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष 6900 करोड़ रुपये का आवंटन और कुल 47 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं।” उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 32 स्टेशनों को आधुनिक रूप दिया जा रहा है, जिसमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग प्रमुख हैं।

संपर्क और विकास को नई रफ्तार
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नई ट्रेन को तीन राज्यों के बीच संपर्क का सेतु बताया। उन्होंने कहा, “यह ट्रेन 410 किमी की दूरी केवल 8 घंटे में तय करेगी, जिससे रायपुर, गोंदिया, बालाघाट और जबलपुर जैसे शहरों के बीच आवागमन और आसान होगा। यह क्षेत्रीय व्यापार और पर्यटन को नई ऊंचाई देगा।”

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस ट्रेन सेवा से डोंगरगढ़, भेड़ाघाट, नैनपुर, कान्हा नेशनल पार्क और धुआंधार जलप्रपात जैसे प्रसिद्ध स्थलों तक पहुंच आसान होगी। कुल 15 कोच वाली इस ट्रेन में एसी चेयर कार, चार चेयर कार और सामान्य कोच शामिल हैं।

रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी
शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और डीआरएम दयानंद उपस्थित थे।

यह नई सेवा न सिर्फ यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोज़गार और पर्यटन को भी मजबूती देगी। रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन, क्षेत्रीय विकास और यात्रियों की सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनकर उभरेगी।