शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 59 लाख की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 59 लाख की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर रायपुर निवासी कारोबारी से 59 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान प्रदीप जैन (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मानसरोवर कॉलोनी, जयपुर का निवासी है।

क्या है मामला?
विकास लाहोटी, निवासी जयश्री विहार, पंडरी रायपुर ने रेंज साइबर थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात शख्स ने उसे शेयर ट्रेडिंग में लाभ दिलाने का लालच देकर 59 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायत पर थाना रेंज साइबर रायपुर में अपराध क्रमांक 04/24 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी का हाई-टेक ठगी नेटवर्क
प्रदीप जैन द्वारा ठगी के लिए अलग-अलग फर्जी कंपनियां बनाकर, बैंक खातों की श्रृंखला तैयार की गई थी। उसने लगातार पते बदलकर बैंकों में खाते खुलवाए और साथियों के माध्यम से देशभर में लोगों से रकम जमा करवाई। इन खातों से जुड़े ट्रांजेक्शन के आधार पर यह भी सामने आया कि आरोपी के बैंक खातों में देश के 57 से ज्यादा साइबर सेल और पुलिस थानों में रिपोर्ट दर्ज हैं।

तकनीकी जांच से मिली सफलता
पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर टीम ने आरोपियों के मोबाइल नंबर, बैंक खाते और वॉट्सएप चैट की गहराई से तकनीकी जांच की। जांच में जुटे डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर टीम ने प्रदीप जैन को 07 अगस्त 2025 को जयपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

एक हाई-प्रोफाइल साइबर ठग को पकड़कर रायपुर साइबर टीम ने ठगी के गिरते मामलों के बीच एक बड़ी सफलता दर्ज की है। आरोपी के खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज हैं, जिससे यह गिरफ्तारी सैकड़ों पीड़ितों के लिए राहत की खबर साबित हो सकती है। पुलिस की तकनीकी टीम की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई ने एक और साइबर फ्रॉड नेटवर्क की कड़ी तोड़ दी है।