जुर्रुडांड घटना में मृतकों क़े परिवारजनो को 50-50 लाख मुआवजा दे सरकार : यू. डी. मिंज “ हादसे पर सरकार की अनदेखी, कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तारी भाजपा की तानाशाही का प्रमाण” कुनकुरी।

जुर्रुडांड घटना में मृतकों क़े परिवारजनो को 50-50 लाख मुआवजा दे सरकार : यू. डी. मिंज   “ हादसे पर सरकार की अनदेखी, कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तारी भाजपा की तानाशाही का प्रमाण”  कुनकुरी।

ग्राम जुरुडांड में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए भीषण हादसे पर गहरी पीड़ा और संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक यू. डी. मिंज ने कहा कि यह घटना पुलिस और प्रशासन की सीधी लापरवाही का परिणाम है। चार लोगों की मौत और 29 से अधिक लोग घायल हुए, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन की संवेदनहीनता ने पूरे इलाके को और आहत कर दिया।

यू. डी. मिंज ने कहा –
“इतने बड़े धार्मिक आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था नहीं करना प्रशासन की गंभीर विफलता है। हादसे के बाद जशपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत भी सामने आ गई। जिला अस्पताल और सामुदायिक अस्पताल अब सिर्फ रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं। यह सब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले में हो रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।”

उन्होंने कहा –
“2021 में पत्थलगांव हादसे में हमारी सरकार ने मृतक परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया था। आज जब जुरुडांड में तीन लोगों की मौत हुई है, तो भाजपा सरकार क्यों सिर्फ 5 लाख रुपये देकर पीड़ित परिवारों के घाव पर नमक छिड़क रही है? पीड़ितों को 50-50 लाख मुआवजा और घायलों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए।”

कांग्रेस नेताओं से बदसलूकी  गिरफ्तारी तानाशाही

यू. डी. मिंज ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी और देर रात गिरफ्तारी की कार्रवाई को तानाशाही मानसिकता करार दिया। उन्होंने कहा –“सरकार पीड़ितों की आवाज सुनने के बजाय, आवाज उठाने वालों को गिरफ्तार ,तत्काल मृतक का अंतिम संस्कार करवा दिया गया । यह लोकतंत्र नहीं, बल्कि भाजपा की तानाशाही का चेहरा है। जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी।”

पूर्व विधायक श्री यूडी मिंज ने कहा कि  मुख्यमंत्री जी आप थोड़ा संवेदनशील बनिए। हमारी सरकार के समय  पत्थलगांव मूर्ति विर्सजन के दौरान हुई हिट एंड रन घटना पर पीड़ित परिवार को 1 करोड़ और घायलों  50 लाख  व परिवार में एक को सरकारी नौकरी की मांग आपके प्रतिनिधि मंडल पूर्व सांसद एवं वर्तमान पत्थलगांव गोमती साय ,वर्तमान वित्त मंत्री ओपी चौधरी की गई थी जिसमें  तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 50 लाख मृतक के परिवार जनो को आर्थिक संबलता दी थी । इन सब बातों को जहन रखते हुए थोड़ा संदेनशीलता दिखाये और  मृतक के परिवारों को 50-50 लाख व घायलों को 10-10 की आर्थिक सहायता दे जिससे पीड़ित परिवारों को संबलता मिल सके ।