शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय

शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय

जगदलपुर, 12 सितम्बर 2025
शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में प्राचार्य डॉ. राजीव गुहे के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में रोज़गार मेला एवं मार्गदर्शन (Job Fair) का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजीत सुन्दर बिलुंग, मुख्य महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री श्वेता वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी, जिला रोजगार कार्यालय बस्तर; श्री जितेंद्र कुमार कावड़े, प्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र; श्रीमती के. मोनिका, सीईओ, बस्तर पर्ल फिश फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी एवं महाविद्यालय की पूर्व छात्रा; तथा सुश्री रजिया शेख, बस्तर फूड फर्म एवं कंसलटेंसी सर्विसेज से पधारीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। छात्रा नेहा कश्यप ने राजकीय गीत प्रस्तुत किया, तत्पश्चात अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य से उपस्थित जनों को श्री भुवनेश्वर कुमार, सहायक प्राध्यापक, मानवविज्ञान ने अवगत कराया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव गुहे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए छात्राओं को कौशल संवर्धन, सकारात्मक सोच एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

अतिथियों ने छात्राओं को विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया—

श्री अजीत सुन्दर बिलुंग ने शिक्षा, रोजगार एवं व्यापार के आपसी संबंध तथा व्यापार हेतु पूंजी उत्पन्न करने के विकल्पों पर प्रकाश डाला।

सुश्री श्वेता वर्मा ने करियर एवं जॉब के अंतर को स्पष्ट किया और प्रतियोगी परीक्षाओं (UPSC, CGPSC, Vyapam, IBPS, SSC आदि) तथा रोजगार पोर्टल्स (NCS, e-Rojgar) की जानकारी दी।

श्रीमती के. मोनिका ने पर्ल फार्मिंग एवं स्वरोजगार को महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए छात्राओं को प्रेरित किया।

सुश्री रजिया शेख ने अपने संघर्षमय जीवन की कहानी साझा कर छात्राओं को आत्मविश्वास एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से आगे बढ़ने का संदेश दिया।

श्री जितेंद्र कुमार कावड़े ने आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) एवं अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।


कार्यक्रम के अंतिम चरण में डॉ. श्यामा चरण, सहायक प्राध्यापक, मानवविज्ञान ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संयोजन श्री भुवनेश्वर कुमार तथा संचालन श्रीमती तहसीन सुल्ताना द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण—डॉ. रंजना नाथ, डॉ. योगेंद्र मोतीवाला, डॉ. प्रिंसी दुग्गा, श्रीमती बबीता दीवान, श्रीमती वैष्णवी मंडावी, डॉ. प्रियंका शुक्ला, डॉ. बिंदु साहू, डॉ. हेमलता मिंज, डॉ. बृजेश गौतम, डॉ. तृप्ति खनंग, डॉ. पूनम सोनी, डॉ. आकांक्षा मिश्रा, सुश्री जीविदा कोसले, श्रीमती शबाना बेगम आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने सहभागिता की और इसे अत्यंत सफल बनाया।