रायपुर में कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन, 32 कर्मचारी संगठन मांगों पर अड़े

रायपुर में 32 कर्मचारी संगठन तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 26 मांगों को पूरा कराने के लिए कर्मचारी संगठन अड़े हैं.

रायपुर में कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन, 32 कर्मचारी संगठन मांगों पर अड़े

 बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर अपनी 26 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के 32 कर्मचारी संगठन सोमवार से धरना दे रहे हैं. प्रदर्शन में बैठे कर्मचारियों के महत्वपूर्ण मांगों में महंगाई भत्ता,डीए, एचआरए और रेडिएशन भत्ता समेत कुल 26 मांगें हैं.

रेडियोग्राफर संघ जिलाध्यक्ष दीनबंधु साहू ने बताया कि डीए , एचआरए और रेडिएशन भक्ता जैसे 26 महत्वपूर्ण मांगों को लेकर प्रदेशभर के स्वास्थ्य कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं. कोरोना काल में हमने 24 घंटे 7 दिन काम किया है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग हमारे बारे में कुछ नहीं सोच रहा है. सरकार हमारी बातों को अनसुना कर रही है.

महंगाई भत्ता मोर्चा मीडिया प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के 32 कर्मचारी संगठन   पूरे प्रदेश भर में हड़ताल पर हैं. हमारी सबसे प्रमुख मांग रही है कि राज्य सरकार देश के अन्य राज्यों के जैसा ही हमें महंगाई भत्ता दे. अभी हमें 17% महंगाई भत्ता मिल रहा है.जबकि केंद्र और अन्य राज्य जैसे राजस्थान,बिहार के कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता मिल रहा है. इसी प्रकार से एचआरए हमें छठवें वेतनमान के आधार पर मिलना है. बाकी सभी राज्यों में सातवें वेतनमान के आधार पर मिल रहा है.