म. प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री पं. श्यामाचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि महादेवघाट स्थित उनके स्मृति स्थल श्याम घाट में मनाई गई
रायपुर. म. प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री पं. श्यामाचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि महादेवघाट स्थित उनके स्मृति स्थल श्याम घाट में मनाई गई. इस अवसर पर उनके पुत्र पूर्व मंत्री एवम् वरिष्ठ विधायक श्री अमितेश शुक्ल विशेष रुप से उपस्थित रहे. उपस्थितजनों ने पं. श्री श्यामाचरण शुक्ल जी की तस्वीर एवम् स्मृति चबूतरे पर पुष्प अर्पित कर एवम् श्याम भैया-अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा-श्याम भैया का नाम रहेगा का घोष कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किये. अपने पिता को स्मरण करते हुए अमितेश शुक्ल काफी भावुक हो गये थे. सभा को संबोधित करते हुए श्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि पं. श्री श्यामाचरण शुक्ल उच्च आदर्शों, सिद्धांतों के साथ राजनैतिक जीवन व्यतीत किये. किसान, गरीब सहित हर तबके के लोगों के हितों के लिये वे सदैव सेवारत रहे. सिंचाई, शिक्षा, उद्योग, व्यापार, परिवहन आदि चहुंमुखी क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे. हमें जीवन में उनके बताये मार्ग में चलना है. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम में भारती बन्धु ने सुमधुर संगीतमय भजन की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर पूर्व कार्यकारी महापौर मनोज कंदोई, पार्षदगण राधेश्याम विभार, आकाश तिवारी, सुंदर जोगी, हिरेन्द्र देवांगन, प्रमुख कार्यकर्ता नितिन कुमार झा, गुरदीप गरचा, उषा रज्जन श्रीवास्तव, कन्हैया बाजारी, सुरेश मिश्रा, किशन बाजारी, कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ऊधोराम वर्मा, अनुपम शुक्ला, राकेश धोत्रे, गौतम मिश्रा, सुरेन्द्र सन्धु, कमल जैन, विकास गुप्ता आदि उपस्थित रहे.