पेट्रोल डीजल के अवैध जखीरे का भंडाफोड़

पेट्रोल डीजल के अवैध जखीरे का भंडाफोड़

कोरबा। इंडियन ऑयल के गोपालपुर डिपो से अवैध तौर पर डीजल, पेट्रोल चोरी कर मार्केट में खपाने के काले कारोबार पर खाद्य विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. डिपो से निकले 3 टैंकर को जब्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने 71 हजार लीटर डीजल और पेट्रोल भी जब्त किया है. आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस कार्रवाई से डीजल, पेट्रोल का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इस बात की भी चर्चा है कि इस काले कारोबार को अब तक किसका संरक्षण मिल रहा था.

छापेमार कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने एक टैंकर से डीजल चोरी करते हुए चोरों को रंगे हाथ पकड़ा. इस दौरान टैंकर चालक रथराम भी मौके पर मौजूद था. जो इंडियन ऑयल, गोपालपुर के डिपो से डीजल लेकर सृष्टि फ्यूल मालखरौदा, सक्ती के लिए रवाना हुआ था. लेकिन इसके पहले वह यार्ड में रुक कर डीजल की चोरी करवा रहा था. रथराम पर भी आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही यार्ड के मालिक प्रभु जायसवाल को भी नामजद आरोपी बनाया गया है. जबकि एक अन्य आरोपी रवि तिवारी मौके से भाग निकला. दूसरा टैंकर चालक मोहम्मद इश्तियाक भी मौके पर मिला. जो गोपालपुर डिपो से पेट्रोल लेकर दीपिका के पेट्रोल पंप के लिए रवाना हुआ था. इसमें भी 24,000 लीटर डीजल भरा हुआ था.