निको कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर ने अपने घर में खुद को मारी गोली
रायपुर। राजधानी में निको कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर आलोक सिंह ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है. स्पॉट में ही आलोक की मौत हो गई. बीते दो दिन पहले कंपनी से इस्तीफा दिया था. खमतराई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला के मुताबिक, आलोक सिंह अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली कि, पिछले कुछ दिनों से आलोक सिंह का पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके कारण परेशान चल रहा था. आलोक मूलतः बिहार का रहने वाला है. रायपुर में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रह रहा था. पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।