छत्तीसगढ़ से विदा हुआ मानसून, 16 से 19 अक्टूबर तक हो सकती है बूंदा-बांदी

छत्तीसगढ़ से विदा हुआ मानसून, 16 से 19 अक्टूबर तक हो सकती है बूंदा-बांदी

राजधानी में बुधवार को दिनभर उमस और गर्मी महसूस की गई. सुबह और रात के समय हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. वैसे भी मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ से मानसून की पूर्ण विदाई बुधवार को हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 19 अक्टूबर के बीच प्रदेश के अनेक स्थानों पर एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.

गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है. जो 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से एक कम दबाव का क्षेत्र पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बनने की संभावना है. निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए दक्षिण तटीय और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास अगले 24 घंटे में पहुंचने की संभावना है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जून 2021 से 11 अक्टूबर तक राज्य में 1128.7 मिमी औसत बारिश हुई है. (Rain update in raipur). कोरबा जिले में सर्वाधिक 1530.1 मिमी और महासमुंद जिले में सबसे कम 935.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. सरगुजा में 952.6 मिमी, सूरजपुर में 1275.4 मिमी, बलरामपुर में 1077.9 मिमी, जशपुर में 1131.7 मिमी, कोरिया में 1031.2 मिमी, रायपुर में 969.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1026.6 मिमी, गरियाबंद में 1081.4 मिमी, धमतरी में 1035.6 मिमी, बिलासपुर में 1121.3 मिमी, मुंगेली में 1134.7 मिमी, रायगढ़ में 943.5 मिमी, जांजगीर चांपा में 1158.1 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1418.9 मिमी, दुर्ग में 1018.2 मिमी, कबीरधाम में 983.1 मिमी, राजनांदगांव में 1010.4 मिमी, बालोद में 947.7 मिमी, बेमेतरा में 1239.9 मिमी, बस्तर में 1182.8 मिमी, कोंडागांव में 1128.8 मिमी, कांकेर में 1049.3 मिमी, नारायणपुर में 1302.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1248.3 मिमी, सुकमा में 1453.5 मिमी, और बीजापुर में 1272 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.