रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कॉलेजों की ऑनलाइन परीक्षाएं कल से शुरू होगी , उत्तर पुस्तिका समय पर जमा नहीं करने वाले माने जाएंगे अनुपस्थित
कल से शुरू होगी रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कॉलेजों की ऑनलाइन परीक्षाएं!
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में 16 अप्रैल से ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। सुबह आठ से 11 बजे तक परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसके लिए कॉलेजों में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में करीब एक लाख 84 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। बता दें कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी ऑनलाइन मोड पर परीक्षाएं ली जा रही हैं। कॉलेजों के माध्यम से छात्रों को पहले ही उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर दी गई हैं।
छात्रों को विवि की वेबसाइट, ईमेल और वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सुबह 7 बजे तक प्रश्नपत्र मिलेंगे।परीक्षा के दिन ही 3 बजे तक उत्तर पुस्तिका जमा करना अनिवार्य है और समय पर जो छात्र उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कर पाएंगे, उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।