बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं-भूपेन्द्र चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं-भूपेन्द्र चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष

  आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने आज सी जी पी एस सी चयन परीक्षा मे हुए घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से महासमुन्द अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा को ज्ञापन सौपते हुए कहा सीजीपीएससी 2021 के नतीजे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस बहुत ही गंदी राजनीति कर रही है। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। CG-PSC की कोचिंग कर रहे एक स्टूडेंट की चिट्‌ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ऐसे में ये साफ तौर पर जाहिर हो गया है कि सीजीपीएससी के नतीजे में भारी हेराफेरी हुआ है। सीएम भूपेश बघेल कह रहे हैं कि विपक्ष फर्जी आरोप लगा रहा है। सीएम साहब कह रहे हैं कि बीजेपी के समय में भी अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चों का सिलेक्शन हुआ है। मतलब ये खुद स्वीकार कर रहे हैं कि ये घोटाला हुआ है। भाजपा और कांग्रेस दोनों मिल के छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. ये बर्दाश्त करने लायक बात नहीं है भूपेश बघेल सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी।  भूपेश बघेल को चाहिए कि वो पूरे मामले की निष्पक्ष तौर पर उच्च स्तरीय जांच कराएं। अन्यथा लोक सेवा आयोग जैसी संस्थाओं पर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।आज जो बच्चे लगातार दिन रात इस परीक्षा के तैयारी के लिए मेहनत कर रहे है वो अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है, आज उनका मनोबल गिरते जा रहा है,मैं तो कहता हूं, उन्हें लगता है, रमन शासन में भी ऐसा हुआ है तो उसकी भी जांच कर लें। जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो और बेरोजगार बच्चों को न्याय और अवसर मिले।
     आज ज्ञापन सौपने वालों मे आम आदमी पार्टी के भूपेन्द्र चन्द्राकर, कादिर चौहान,राकेश झाबक, अभिषेक जैन, संजय यादव, कुलेश्वर पटेल, इमरान खान, मयंक गोस्वामी, तरुण साहू, पूनाराम साहू, मधु यादव, रतन निषाद,कोमल खुसरो,रामदास निषाद आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।