कलेक्टर और एसपी ने महिला आयोग के कार्य के साथ मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ योजना से हुए अवगत आयोग ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामलों की जानकारी ली पीड़ित महिलाओं को न्याय के लिए महिला आयोग ने दंतेवाड़ा में की सुनवाई

कलेक्टर और एसपी ने महिला आयोग के कार्य के साथ मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ योजना से हुए अवगत  आयोग ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामलों की जानकारी ली  पीड़ित महिलाओं को न्याय के लिए महिला आयोग ने दंतेवाड़ा में की सुनवाई

दंतेवाड़ा, 19 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष्य डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता एवं सदस्य  नीता विश्वकर्मा,अर्चना उपाध्याय की उपस्थिति में आज जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में जन सुनवाई रखी गयी। जिसमें महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर जन सुनवाई की गई। सुनवाई में कुल 10 प्रकरण रखे गये थे। उसमें से आज 9 प्रकरणों को निराकरण करते हुए नस्तीबद्ध किया गया। साथ ही एक प्रकरण की सुनवाई हेतु रायपुर स्थानांन्तरण किया गया। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सुनवाई में मुख्य रूप से महिलाओं से मारपीट, मानसिक, शारीरिक, कार्यस्थल पर प्रताड़ना से सबन्धित प्रकरणों पर सुनवाई की गई। बैठक में कलेक्टर  विनीत नंदनवार और एसपी सिद्धार्थ तिवारी को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामलों पर चर्चा किया गया। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग एक बेहतर कार्य कर रही है आज आयोग की अध्यक्ष ने वर्ष 2020 से 2022 इन तीन सालों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के कितने अपराध दर्ज हुए इसकी ब्यौरा लिया है। साथ ही एक स्पेशल स्टेट लेवल के वर्कशॉप होना है जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को बुलाया जाएगा। आज जन सुनवाई में कलेक्टर, एसपी सहित उपस्थित लोगों को महिला आयोग की मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ योजना की जानकारी देते हुए महिलाओं को अपनी अधिकारों और उत्पीड़न से जागरूक करने हेतु महिला आयोग के कार्यों की मूवी सहित लघु फिल्म टोनही प्रताड़ना जैसे शार्ट मूवी दिखाया गया, जिसमें ऑडियो वीडियो विसुअल के माध्यम में लोगों को जागरूकता कैसे किया जा रहा है इसके बारे में बताया गया है। साथ ही महिला आयोग की कार्यों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने इस बात पर सहमति जताई कि जल्द ही डीएमएफ से 10 लाख की राशि महिला आयोग को दिया जाएगा और जल्द ही जिले में मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ महिला आयोग के द्वारा भेजा जाएगा ताकि गांव-गांव में इसके माध्यम से विधिक कानूनी जागरूकता महिलाओं को प्रदान किया जा सके। इस दौरान शासकीय अधिवक्ता  शमीम रहमान, डॉ अखिलेश कुमार भारद्वाज,जिला पंचायत अध्यक्ष  तुलिका कर्मा, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।