शराब के नशे में मारपीट करने वाले 3 महिला और 7 पुरुष गिरफ्तार
रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के जोरा ओवर ब्रिज में वाहन पास करने (साईड लेने ) के नाम पर दो पक्षों में मार पीट वाद विवाद हो गया था. जिसमे घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस तत्परता से कार्यवाही करते हुए मामले में दोनो पक्षों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर सभी 10 आरोपी को गिरफ्तार कर 4 पहिया वाहन भी जप्त किया। इस मामले में प्रार्थिया डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 643/23 धारा 294,323,341,506,147 भादवि पंजीबद्ध कर मामले के 7 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। इसमें आकाश शर्मा पिता प्रवीर शर्मा, राहुल वैष्णव पिता बालेश्वर वैष्णव, गौतम सिंह राजपूत पिता मंगल सिंह, भारती पिता रविकुमार भारती, आसिमा लाल पिता आसित लाल, अपूर्व भट्टाचार्य पिता आशीष भट्टाचार्य तथा अजय महापात्र पिता जुगल महापात्र शामिल है।साथ ही आरोपीगण घटना कारित कर इमलीडीह में छिपे हुए थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया इस दौरान आरोपी वाहन चालक शराब पी रखे थे जिस पर मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 भी जोड़ी गई और एक स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक MP 18 CA 0965 तथा एक स्विफ्ट वाहन क्रमांक CG 04 HX 9519 भी जप्त किया गया।
इसी तरह दूसरे प्रकरण में प्रार्थिया रावरी भारती के साथ मारपीट तथा दांत से काट कर चोट पहुचाये जाने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 644/23 धारा 294,323,506,34 भादवि दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. जिसमें शैलेश इशरानी पिता नरेश ईसरानी, डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी और आकाश सचदेव पिता अशोक सचदेव शामिल है. आरोपी वाहन चालक द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए पाए जाने पर मामले में मोटर व्हीकल की धारा 185 भी जोड़ी गई और एक ईको स्पोर्ट वाहन क्रमांक CG 04 NF 3400 भी जप्त की गई.