जनअदालत लगाकर उप सरपंच की हत्या, नक्सलियों ने जगह-जगह फेंके पर्चे

जनअदालत लगाकर उप सरपंच की हत्या, नक्सलियों ने जगह-जगह फेंके पर्चे

कांकेर। नक्सलियों ने कांकेर क्षेत्र में गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया. पुलिस मुखबिरी के आरोप में उप सरपंच की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी, वहीं दूसरी ओर पक्की सड़क को काटने के साथ मोबाइल टॉवर को आग लगा दी.  नक्सलियों का 2 दिसंबर से पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है. इसके पहले उन्होंने कांकेर जिला के छोटे बेठिया और बांदे थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. पुलिस मुखबिरी का आरोप में कंदाड़ी गांव के उप सरपंच उपसरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने बाकायदा पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली. दूसरी तरफ पीव्ही 62 में मोबाइल टावर में आग लगाई. इसके साथ संगम जाने वाली पक्की सड़क को भी जगह-जगह से काटकर सड़क को उखाड़ दिया. इसके साथ भारी मात्रा में पर्चे फेंके. 

जानकारी के अनुसार जिले में नक्सली पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए पर्चे फेंक रहे हैं। वर्षगांठ मनाने के लिए नक्सली लोगों से अपील कर रहे हैं। अभी हाल में खबर आई कि नक्सलियों ने कांकेर के पंखाजुर इलाके में जाकर जनकपुर के चौक में बैनर लगाए और पर्चे फेंके हैं। दरअसल नक्सली हर साल 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की वर्षगांठ मनाते हैं। बता दें कि पीएलजीए यानी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की इस बार 23वीं वर्षगांठ है। नक्सलियों ने गुरिल्ला युद्ध के लिए साल 2000 में पीएलजीए की स्थापना की थी। इसी खुशी में नक्सली हर साल पीएलजीए की स्थापना दिवस मनाते हैं। नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चें में लिखा है कि आत्मगत नुकसानों से बचे, दुश्मन के हमले को नाकाम करें। पीएलजीए में बड़ी संख्या में युवती की भर्ती करें। दुश्मन की धोखेबाजी आत्मसमर्पण नीति को ठुकरा दें।