कवर्धा के इस गांव में तनाव का माहौल, कई घायल, मौके पर पहुंची पुलिस बल
 
                                कवर्धा। गांधी सेवा आश्रम समिति व ग्रामीणों के बीच जमीन को लेकर उपजे विवाद से गांव में तनाव का माहौल बन गया है। 42 एकड़ जमीन को लेकर उपजे विवाद को लेकर कई लोगों को चोटें आई है। इस दौरान लाठी, डंडे व पत्थरबाजी भी की गई है। मामला पंडरिया थाना के ग्राम नरसिंगपुर का है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची है। ज्ञात हो कि इस 42 एकड़ जमीन का मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा है। इस मामले को लेकर गांधी सेवा आश्रम समिति के खिलाफ ग्रामीण उग्र हो गए हैं।
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            