भारती के खिलौना संग्रहालय को मिला चर्चा पत्र में स्थान
रायपुर| दिनांक 01 दिसम्बर 2023 | छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा प्रदेश के शालाओं में शैक्षिक गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने व शिक्षकों को प्रेरित करने के उद्देश से लगातार चर्चा पत्र का प्रकाशन करते आ रहा है । जिसमें प्रदेश में स्कूल शिक्षा में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों के कार्यों की जानकारी एजेंडावार प्रकाशित की जाती है । इस माह दिसंबर के चर्चा पत्र में सिमगा विकासखंड शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी की सक्रिय व नवाचारी शिक्षिका भारती वर्मा के खेल खिलौना संग्रहालय को एजेंडा 5 अभिनय आधारित शिक्षण के तहत स्थान दिया गया है । शिक्षिका के द्वारा स्थानीय समुदाय से सहयोग लेकर अपने शाला के एक कक्ष में पारंपरिक व शैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ति करने वाले खेल खिलौनों का संरक्षण व संग्रहण कर संग्रहालय का रूप दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी खेल खेल के माध्यम से शिक्षण को बढ़ावा देने की बात करती है | प्राथमिक स्तर पर बच्चों को विषय की अवधारणा को स्पष्ट करने के खिलौनों व सहायक सामग्रियों का विशेष महत्व है | इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षिका भारती वर्मा के द्वारा अपने शाला के कक्ष में समुदाय के सहयोग से स्वनिर्मित सहायक शिक्षण सामग्रियों,पारम्परिक खेलो व खिलौनों के अलावा अनुपयोगी व कबाड़ से निर्मित शैक्षिक सामग्रियों को सहेजकर संग्रहालय का रूप दिया गया है | जहा पर कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को विषय आधरित सहायक सामग्री उपलब्ध है |
शिक्षिका भारती वर्मा द्वारा स्थापित संग्रहालय को देखने के लिए संकुल से साथ साथ विकासखंड के अन्य शाला के बच्चे व शिक्षक भी आते है | अभी हाल में ही अजीम प्रेम जी यूनिवर्सिटी के एम.ए. एजुकेशन के छात्र एडिशन , शिवानी और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के समन्वयक आभाष उपाध्याय के द्वारा भी शैक्षिक भ्रमण किया गया और सराहना की गई | शिक्षिका भारती वर्मा के इस उपलब्धी पर शाला की प्रधानपाठक पुष्पलता नायक व सहयोगी शिक्षिका लाभाष जांगडे ने बधाई प्रेषित की है |