BCCI का ऐलान: आईपीएल शुरू होगा 17 मई से, फाइनल तीन जून को

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का मौजूदा सत्र 17 मई से फिर शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने सोमवार को यह जानकारी दी। टूर्नामेंट को आठ मई को उस समय रोकना पड़ा था जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान पाकिस्तान द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश के चलते चंडीगढ़ के पास ब्लैकआउट हो गया था।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और अन्य प्रमुख हितधारकों से विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने शेष टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।”
17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से आईपीएल की वापसी होगी।
संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक, लीग के शेष 17 मैच बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई में खेले जाएंगे। दो रविवार को दो-दो मैचों वाले 'डबल-हेडर' भी शामिल किए गए हैं। प्लेऑफ मैचों के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी।
बीसीसीआई के इस फैसले से आईपीएल प्रेमियों में उत्साह लौट आया है, जो सुरक्षा कारणों से अचानक रुके टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।