थाईलैंड घूमने गया था सीएमएचओ का बेटा, समुंदर में डूबने से मौत

थाईलैंड घूमने गया था सीएमएचओ का बेटा, समुंदर में डूबने से मौत

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बड़ी खबर है. यहां के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी जुगतावत के बेटे डॉ. सागर जुगतावत की थाईलैंड में मोत हो गई. सागर छोटे भाई और अन्य करीब 7 दोस्तों के साथ छु्ट्टियां मनाने वहां गए थे. उनके साथ एक अन्य दोस्त की भी मौत हो गई. दोनों दोस्त टूरिज्म स्पॉट पर डूब गए. उनके शव भारत लाए जाने की तैयारी हो रही है. इस घटना के बाद परिवार स्तब्ध है. दोनों की मौत के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. घटना 1 अगस्त की शाम की बताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, जुगतावत परिवार को 1 अगस्त की देर शाम सूचना मिली कि उनके बेटे डॉ. सागर जुगतावत टूरिज्म सिटी फुकेट में सागर तट पर डूब गए हैं. ये खबर सुनते ही परिवार वालों के होश उड़ गए. उन्होंने प्रशासन से संपर्क किया और जानकारी दी. इस बीच यह पता चला कि सागर के साथ-साथ उनके दोस्त हर्षित पिता राजेश वर्मा की भी मौत हो गई. मृतक सागर के साथ उनके भाई मयूर जुगतावत और करीब 7 दोस्त भी थाईलैंड गए थे. जिस वक्त सागर और हर्षित के साथ हादसा हुआ उस वक्त दोस्त अथर्व और रूबल राठौड़ भी तट पर नहा रहे थे. इस दौरान सागर में तेज लहरें उठने लगीं. चारों डूबने लगे. दोनों के अलावा रूबल भी लहरों के बीच फंस गया, लेकिन वह जैसे-तैसे तैरकर सागर किनारे आ गया. बताया जाता है कि जैसे ही फुकेट के समुद्र में इन दोनों को लोगों ने डूबते देखा तो अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन लहरें इतनी तेज थीं कि वे सफल नहीं हुए. जब तक कोस्ट गार्ड को इसकी खबर दी जाती, तब तक देर हो चुकी थी. कोस्ट गार्ड ने बाद में दोनों के शव निकालकर उनकी जांच की. जांच और पहचान होने के बाद कोस्ट गार्ड ने फुकेट प्रशासन को इसकी खबर दी.