छत्तीसगढ फुटबॉल चैंपियंस लीग प्रतियोगिता 3 अक्टूबर से... प्रदेश के 10 शहरों के नाम से बनेगी फ्रेंचाइज टीमें, नीलामी के आधार पर होगा खिलाड़ियों का टीमों में चयन

छत्तीसगढ फुटबॉल चैंपियंस लीग प्रतियोगिता 3 अक्टूबर से...  प्रदेश के 10 शहरों के नाम से बनेगी फ्रेंचाइज टीमें, नीलामी के आधार पर होगा खिलाड़ियों का टीमों में चयन

वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में लगातार आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL-T20 क्रिकेट प्रतियोगिता की सफलता के बाद प्रदेश में पेशेवर फुटबॉल को बढ़ावा देने, पिछड़े एवं आदिवासी बाहुल क्षेत्रों में फुटबॉल खेल को लोकप्रिय बनाने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित व सशक्त बनाने, सामाजिक एकता को बढ़ावा देने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग FCL 9 A साइड फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर 2025 से सुभाष स्टेडियम की दूधिया रौशनी में आयोजित की जा रही है। वीर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन एवं जावेद खान ने जानकारी देते हुए बतलाया कि टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज में होगा जिसमें प्रदेश के 10 बड़े शहरों के नाम से टीमों के लिए फ्रेंचाइजी बनाई जा रही है, इन फ्रेंचाइज टीमों में खिलाड़ियों का नीलामी के आधार पर चयन किया जायेगा, 14 सितंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी, टीम फ्रेंचाइजी बनने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त है जबकि 16 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के पंजीयन 1 अगस्त से चालू होगा जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। टूर्नामेंट विजेता को 111111 ₹ तथा उप विजेता को 77777 ₹ प्रदान किया जाएगा साथ ही खिलाड़ियों के लिए अनेकों व्यक्तिगत पुरस्कारों का प्रावधान भी किया गया है।