दंत चिकित्सक ने सास की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, दो साथी भी गिरफ्तार

दंत चिकित्सक ने सास की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, दो साथी भी गिरफ्तार

बेंगलुरु। कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कोराटागेरे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक दंत चिकित्सक ने अपनी सास की हत्या कर दी और दो साथियों की मदद से शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैतुमकुरु के एसपी अशोक केवी ने बताया कि 7 अगस्त को कोराटागेरे थाना क्षेत्र में मानव शरीर के अंगों के टुकड़े मिले थे। पुलिस ने जांच की तो दो हाथ, मांसपेशियां और आंत के हिस्से अलग-अलग स्थानों से बरामद हुए। गुमशुदा मामलों की जांच में पता चला कि बेल्लावी की रहने वाली बी लक्ष्मीदेवी 3 अगस्त से लापता थीं। हाथों पर निशान देखकर परिजनों ने शव की पहचान की।सीसीटीवी और जांच में खुलासा हुआ कि मृतका आखिरी बार एक सफेद कार में बैठी दिखी थी, जो उसके दामाद डॉ. रामचंद्र की थी। आरोप है कि डॉक्टर ने सतीश और किरण के साथ मिलकर कार में ही सास की हत्या की और शव के टुकड़े फेंक दिए।