शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय जगदलपुर की छात्राओं ने लोगों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय जगदलपुर की छात्राओं द्वारा बस्तर मड़ई उत्सव (२०२४) में भ्रमण कर प्रदर्शनी में लगे अन्य विभागों में न्यूजपेपर से निर्मित पेपर बैग्स भेंट किए गए व संदेश दिया कि प्रकृति को संतुलित रखने के लिए प्लास्टिक के उपयोग से बचे । लगभग ५० पेपर बैग्स छात्राओं द्वारा बनाया गया व कुशलतापूर्वक वितरित किया गया। महाविद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती डॉ अनामिका झा ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा देखने कई हजारों लोग शहर आते है ऐसे में हर एक नागरिक का फर्ज बनता है कि अपने शहर को सुसज्जित व व्यवस्थित रखे जिसमें पेपर बैग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।यह कार्यक्रम श्रीमती तहसीन सुल्ताना व डॉ तृप्ति खानग के मार्गदर्शन में किया गया।