" शाला एवं महाविद्यालय के बीच सकरात्मक संबंधों हेतु पोषक शाला अभियान एक सार्थक पहल है "

" शाला एवं महाविद्यालय के बीच सकरात्मक संबंधों हेतु पोषक शाला अभियान एक सार्थक पहल है "

उपरोक्त उद्गार नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह के प्राध्यापकों द्वारा 3.1.2025 को शहीद संजय यादव शासकीय उ.मा शाला में पोषक शाला अभियान के अंतर्गत  आयोजित कार्यक्रम में शाला की प्राचार्य डॉ शुभ्रा तिवारी ने व्यक्त किये।इस अभियान के अंतर्गत विद्यार्थीयों से संपर्क किया गया और उन्हें  नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह  में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी ,NEP 2020 के अंतर्गत पढाये जाने वाले चयनात्मक विषय जैसे कंप्यूटर,इतिहास,अर्थशास्त्र आदि की जानकारी भी प्रदान की गई ।साथ ही महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर विद्यार्थीयों के लिये एक सामान्य ज्ञान की प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से भागीदारी की।सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया ।कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के लगभग 80 विद्यार्थी,नवीन महाविद्यालय अमलीडिह के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सी बी शर्मा,डॉ प्रीता लाल एवं डॉ हेमंत सिरमौर,डॉ भूपेंद्र वर्मा,डॉ अनुरोध बनोदे,विद्यालय की प्राचार्य डॉ शुभ्रा तिवारी एवं विद्यालय के कई अध्यापक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित अंग्रेज़ी भाषा के प्रोजेक्ट्स की सुंदर एवं रोचक प्रदर्शनी का अवलोकन भी महाविद्यालय की टीम द्वारा किया गया।शाला प्रशासन द्वारा भविष्य में भी कार्यक्रमो  के माध्यम से महाविद्यालय से सकारात्मक संबंधों की श्रृंखला बनाये जाने का आशावान दिया गया।