बॉक्साइट उत्खनन के लिए प्रस्तावित जनसुनवाई स्थगित,मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश संसदीय सचिव यूडी मिंज और विधायक विनय भगत की पहल पर हुई कार्रवाई
 
                                जशपुर नगर जिले के बगीचा ब्लाक के पकरीटोली में बॉक्साइट उत्खनन के लिए 22 सितंबर को होने वाली जन सुनवाई को प्रदेश सरकार ने स्थगित कर दिया है। जानकारी देते हुए संसदीय सचिव यूडी मिंज ने बताया कि विभिन्न समाचार माध्यमो से पाकरी टोली में बॉक्साइट उत्खनन के लिए जनसुनवाई होने की जानकारी मिली थी। इस पर उन्होंने और जशपुर के विधायक यूडी मिंज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जशपुर वासियों की भावनाओ से अवगत कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को इस जनसुनवाई को स्थगित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए यूडी मिंज ने कहा कि जशपुर और जशपुर वासियों से विशेष लगाव है। यहां के विकास और समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हमेशा संवेदनशील रहते है। यूडी मिंज ने बताया भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जशपुर जिले के प्रवास के दौरान ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि स्थानीय निवासी और पंचायत की सहमति के बिना जिले में ना तो कोई कारखाना खुलेगा और ना ही किसी प्रकार का उत्खनन शुरू होगा। संसदीय सचिव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि 2006 में जब जिले बॉक्साइट उत्खनन के लिए लीज की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी,उस समय समय छत्तीसगढ़ में सरकार होने के बाद भी भाजपाई गहरी नींद में सोते रहे। अब,बेवजह की राजनीति कर भाजपाई लोगो को बरगलाने का प्रयास कर रही है। लेकिन जशपुर की जनता सब देख और समझ रही है। यूडी मिंज ने कहा कि भाजपा को जशपुर हित में निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताना चाहिए
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            