सिलतरा (बोरी ) में महोत्सव का आयोजन
प्रति वर्ष अनुसार ग्राम सिलतरा(बोरी) विकासखंड धमधा, जिला दुर्ग में इस वर्ष 2022 में भी दिनांक 26/03/ 2022 दिन शनिवार को महोत्सव(विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी देते हुए दुर्ग जिला नाचा संघ के अध्यक्ष बावन वीर यादव व सचिव हेमंत वर्मा ने बताया की जिसमें जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया जा रहा है जिसके
उद्घाटन समारोह में
मुख्य अतिथि- श्रीमती शालिनी-रिवेन्द्र यादव जी (अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग )
अध्यक्षता _श्री मनहरण लाल वर्मा जी (वरिष्ठ नागरिक टेकापार)
श्री गणेश राम ठाकुर (सरपंच ग्राम पंचायत फुण्डा)
विशिष्ट अतिथि-- श्रीमती देहुति-डाकेंद्र साहू जी (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा)
बिसाहू राम वर्मा (ग्राम प्रमुख सिलतरा)
श्रीमती अनीता कमलेश वर्मा ( पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत फुण्डा)
श्रीमती सावित्री जीवन निर्मलकर (सरपंच ग्राम पंचायत टेकापार)
श्री यगेन्द्र ( डब्बू) दिल्लीवार( उप सरपंच ग्राम पंचायत फुण्डा)
श्री सुरेश वर्मा( संगठन मंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमधा) एवं समस्त पंच गण पंचायत ग्राम पंचायत फुण्डा
समापन समारोह
मुख्य अतिथि__ माननीय श्री अविनाश रविंद्रचौबे जी
अध्यक्षता __श्री शमशीर कुरैशी (सभापति जिला पंचायत दुर्ग)
विशिष्ट अतिथि_श्री शिव कुमार वर्मा (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमधा)
श्री जीवन लाल वर्मा (पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग)
श्री राजीव गुप्ता ,(महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग)
श्री मधुसूदन राणा (अध्यक्ष युवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमधा)
टोमन लाल साहू ,जनपद सदस्य धमधा
जीवन निर्मलकर ,उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमधा
कामदेव साहू ,उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमधा
लुमेश्वर पटेल ,सभापति जनपद पंचायत धमधा
राम सिंह गायकवाड ,सरपंच ग्राम पंचायत बहेरा बेरला
अमरनाथ साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत बहेरा बेरला
एवं धमधा ब्लॉक के समस्त सरपंच गण वा समस्त ग्रामवासी सिलतरा के गरिमामय उपस्थिति में महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी जानकारी देते हुए मां भवानी छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी सिलतरा के मैनेजर राजू यादव ने बताया कि अनेक कला मंडलियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जो इस प्रकार है
प्रज्ञा मानस मंडली सिलतरा,
जय श्री कृष्णा राउत नाचा पार्टी टूरीपार (घुमका राजनांदगांव ),
जय छतागढ़ बाबा जस झांकी परिवार (मोहलई) दुर्ग
हास्य प्रसंग श्री भोलाराम साहू (भरदा कला) बालोद
झन भूलो मां बाप मानस परिवार मोखा (पचपेड़ी ,धमतरी)
नव जागृति सरस्वती फाग मंडली (करमतरा जालबांधा राजनांदगांव)
लोरी जस जगराता परिवार (कृष्णा नगर सुपेला भिलाई)
नवा किरण नाच पार्टी (भंडारपुर डोंगरगढ़)
रात्रि कालीन भूपेश प्रकाश नाच पार्टी साले टोला (चारामा कांकेर) की प्रस्तुति रखा गया है जिसका आयोजन जय मां शीतला सेवा एवं झांकी मंडली से सिलतरा व मां भवानी छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी तथा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है