कबाड़ियो व यार्ड संचालकों के खिलाफ रायपुर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

अवैध रूप से कबाड़ के कारोबार में संलिप्त कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4)/379 भा. द. वि. के तहत अग्रिम कार्यवाही किया गया।

कबाड़ियो व यार्ड संचालकों के खिलाफ रायपुर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

रायपुर। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अवैध कबाड़ के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले के थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल की अलग - अलग कुल 11 टीमें बनाकर थाना खमतराई, उरला, गुढ़ियारी, धरसींवा, चैकी सिलतरा, आमानाका, कबीर नगर, विधानसभा एवं मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत संचालित 25 से अधिक कबाड़ियों के यार्ड में रेड कार्यवाही किया गया। 

जिन यार्ड में कबाड़ियों से अवैध रूप से रखें कबाड़ व लोहे का अन्य सामान जप्त किया गया है, कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है - 
1. थाना धरसींवा क्षेत्र में कबाड़ी मोहम्मद आय्युब के यार्ड से अवैध रूप से रखें करीबन 500 किलोग्राम मैगनीज पत्थर, करीबन 700 किलोग्राम स्पंज आयरन पैलेट तथा करीबन 735 किलोग्राम स्पंज आयरन जुमला कीमती करीबन 107400/-रू. जप्त किया गया। 

2. थाना उरला क्षेत्र में कबाड़ी राम नारायण खैरवार के यार्ड से अवैध रूप से वाहन में रखें कुल वजन वाहन सहित करीबन 14,300 किलोग्राम कबाड़ जुमला कीमती करीबन 4,38,750/-रू जप्त किया गया। 

3. थाना आमानाका क्षेत्र में राकेश साहू के यार्ड से अवैध रूप से रखें कुल वजन करीब 2200 किलो कबाड़ कीमत 1,54,000/- जप्त किया गया। 

4. थाना धरसींवा क्षेत्र में मनोज बंगाली के यार्ड से अवैध रूप से रखें करीबन 320 किलोग्राम लोहे का सरिया एवं कबाड़ जुमला कीमती करीबन 30,850/- रूपये जप्त किया गया। 

5. थाना धरसींवा क्षेत्र में ग्राम धनेली पास एक स्थान से लावारिस हालत में लोहे का छड़ कुल वजनी करीबन 350 किलोग्राम जुमला किमती करीबन 28,000/-रू. को धारा 102 जा.फौ. के तहत् जप्त किया गया। 

6. थाना उरला क्षेत्र में कबाड़ी युसूफ खान के यार्ड से अवैध रूप से रखें चारपहिया वाहन का इंजन-03 नग एवं वाहन के अन्य कबाड़ जुमला कीमती करीबन 1,00,000/-रू जप्त किया गया। 

7. थाना उरला क्षेत्र में कबाड़ी रिंकू खान के यार्ड से अवैध रूप से रखें मैगनीज पत्थर वजन करीबन 5,230 कि.ग्रा. जुमला कीमती करीबन 2,35,350/-रू जप्त किया गया।

8. थाना उरला क्षेत्र में कबाड़ी जंतु यार्ड से अवैध रूप से रखें मैगनीज लोहे का सेटिंªग प्लेट एवं लोहे का अन्य सामान वजन करीबन 5,770 कि.ग्रा. जुमला कीमती करीबन 2,59,650/-रू जप्त किया गया।

9. थाना उरला क्षेत्र में कबाड़ी इकलाख खान के यार्ड से अवैध रूप से रखें वाहन के इंजन एवं अन्य पार्ट्स वजन करीबन 6,270 कि.ग्रा. जुमला कीमती करीबन 3,00,000/-रू जपत किया गया।

10. थाना खमतराई क्षेत्र में कबाड़ी उपेंद्र सिंह के यार्ड से अवैध रूप से रखें लोहे का कबाड़ वजन करीबन 05 क्विंटल जुमला कीमती करीबन 31,000/-रू जप्त किया गया।

11. थाना खमतराई क्षेत्र में कबाड़ी राजीव सिंह उर्फ़ राजू के यार्ड से अवैध रूप से रखें लोहा का कबाड़ एवं सरिया वजन करीबन 07 टन जुमला कीमती करीबन 2,80,000/-रू जप्त किया गया। 
12. थाना विधानसभा क्षेत्र कबाड़ी अर्जुन के यार्ड से अवैध रूप से रखें लोहे का कबाड़ एवं दो नग पुराना मोटर सायकल कीमती करीबन 20,000/-रू जप्त किया गया।

इस प्रकार अवैध रूप से कबाड़ के कारोबार में संलिप्त कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4)/379 भा. द. वि. के तहत अग्रिम कार्यवाही किया गया।