किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर रायपुर में किसानों की ट्रैक्टर रैली
किसान आंदोलन के एक सालपूरे होने पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किसानों की ट्रैक्टर रैली है. इस रैली में करीब हजारों की संख्या में किसान हिस्सा लेंगे.
किसान आंदोलन के 1 सालपूरे हो गए हैं. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के किसानों की तरफ से रायपुर में 26 नवंबर शुक्रवार को एक विशाल ट्रैक्टर रैली और जनसभा का आयोजन किया गया है. इस दौरान किसान अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे
MSP गारंटी कानून की उठने लगी मांग
तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद अब एमएसपी गारंटी कानून की मांग उठने लगी है. किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर छत्तीसगढ़ के किसान राजधानी रायपुर में 26 नवंबर को ट्रेक्टर रैली निकालेंगे और जनसभा करेंगे. इसके लिए गरियाबंद जिले के मैनपुर के किसान बड़ी संख्या में 25 नवंबर को रायपुर पहुंच गए हैं.
समय से कानून वापस होते तो नहीं होती 700 किसानों की मौत- किसान संगठन
रायपुर में ट्रैक्टर रैली
'तीन कृषि कानून वापस हुआ है, एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहिए' नारे के साथ किसान अपनी आवाज बुलंद करेंगे. प्रदेश भर के किसान रायपुर में ट्रैक्टर रैली करेंगे.