इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड

राजधानी सहित पूरे प्रदेश में शुष्क हवाएं आने के कारण मौसम शुष्क रहने की संभावना  बनी हुई है. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में मंगलवार से उत्तर दिशा से हवा आने की संभावना बनी हुई है. उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना भी बनी हुई है. इस दौरान आकाश साफ रहेगा और कोहरा भी देखने को मिलेगा. सोमवार को देश के सभी भागों से दक्षिण पूर्व मानसून की विदाई की घोषणा कर दी गई है.

प्रदेश के मैदानी इलाकों में अलनीनो के चलते इस बार ठंड पिछली बार से ज्यादा पड़ने की संभावना है. ठंड का सबसे ज्यादा असर उत्तरी छत्तीसगढ़  में देखने को मिल सकता है. वैसे भी इस बार अभी देर से रात के तापमान में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर से हवा आ रही है. इसलिए आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका है.

सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री, दुर्ग में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया.