बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फ़सलों को नुकसान, क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग 

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फ़सलों को नुकसान, क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग 

 किसानों को हुए फसल नुकसान के लिये सरकार दे क्षतिपूर्ति राशि-नरसिंह भंडारी

 मोहला

बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की रबी फसल को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरसिंह भंडारी ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की रबी फसल को भारी नुकसान हुआ हैं । कई गांवो में तो किट प्रकोप इतना बढ़ गया है कि पूरी फसल खराब हो चुकी है ।

       फसलों से कुल लागत निकलना भी असम्भव है। उन्होने 25 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अविलंब क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने की मांग की।उन्होंने बताया कि जिले में हुई रबी फ़सलों की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रवींद्र चौबे से मिलकर ज्ञापन और आवेदन के माध्यम से किसानों की पीड़ा से अवगत कराएंगे। ज्ञापन सौपने के दौरान वरिष्ठ किसान नेता मंडल अध्यक्ष(मोहला) किसान मोर्चा गैदलाल धोसरे , मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा मानपुर उत्तम घावड़े,मनोज नेताम,लखन कलामे, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवप्रसाद नेताम,जिला महामंत्री नम्रता सिंह,किसान मोर्चा महामंत्री द्वय शेखर मानिकपूरी,कनक राम राणा,मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मोनूवर्मा, गोपाल उसारे,राजु डोंगरे,प्रकाश मिश्रा,सुंदर डोंगरे,सौरभ यादव,डेविड नन्दा,अनुराग कन्नौजे,देवेन्द्र शाह अतरामे, कोमल राजपूत,अश्वनी मन्डावी, रमेश हिड़ामे उपस्थित थे ।