सूडान में IAF ने बिना लाइट के रात में उतारा एयरक्राफ्ट, हैरतअंगेज ऑपरेशन में 121 भारतीयों को किया रेस्क्यू

सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को नेवी के जहाज INS सुमेधा, तेग, तरकश और भारतीय वायु सेना के C-130J एयरक्राफ्ट के जरिए अंजाम दिया जा रहा है.

सूडान में IAF ने बिना लाइट के रात में उतारा एयरक्राफ्ट, हैरतअंगेज ऑपरेशन में 121 भारतीयों को किया रेस्क्यू

 

गृह युद्ध झेल रहे अफ्रीकी देश सूडान (Sudan Crisis) से भारतीयों को 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत रेस्क्यू किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना अब तक 1360 नागरिकों को देश वापस ला चुकी है. इस बीच भारतीय वायुसेना ने सूडान में हैरतअंगेज रेस्क्यू ऑपरेशन किया है. भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को सूडान के सैय्यदना आर्मी एयरपोर्ट के रनवे पर बिना लाइट के हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उतारा. वायुसेना की टीम ने इस दौरान एक गर्भवती महिला सहित 121 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया है.

सैय्यदना सूडान की राजधानी खार्तूम से 22 किलोमीटर (14 मील) दूर उत्तर में एक आर्मी एयरपोर्ट है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस रनवे पर कोई नेविगेशन के लिए कोई मदद नहीं थी. कोई लाइट नहीं थी. फ्यूल का कोई इंतजाम भी नहीं था. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वायुसेना के पायलटों ने नाइट विजन गॉगल्स का इस्तेमाल किया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, 27/28 अप्रैल 2023 की रात को चलाए गए एक साहसी ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना के C-130J एयरक्राफ्ट ने वाडी सय्यैदना में एक छोटे एयरस्ट्रिप से 121 लोगों को बचाया. इन लोगों के पास सूडान पोर्ट तक पहुंचने का कोई साधन नहीं था. इस काफिले का नेतृत्व भारतीय रक्षा Attaché कर रहा था, जो वाडी सैय्यदना में एयरस्ट्रिप पर पहुंचने तक भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में था. 

सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को नेवी के जहाज INS सुमेधा, तेग, तरकश और भारतीय वायु सेना के C-130J एयरक्राफ्ट के जरिए अंजाम दिया जा रहा है.

सूडान से पहले बैच में 278 लोगों को रेस्क्यू किया गया था. दूसरे और तीसरे बैच में 121 और 135 लोगों को निकाला गया. चौथे और पांचवें बैच में 136 और 297 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. वहीं, गुरुवार सुबह छठे बैच में 128 लोगों को सूडान से जेद्दाह लाया गया.