रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया, हार्दिक के नाबाद 33 रन

हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत की जीत, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया, हार्दिक के नाबाद 33 रन

शनिवार से शुरू हुए एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मेगा मुकाबले की रोमांचक भिड़ंत मे भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी को पांच विकेट से हरा दिया, जिसके नायक पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या रहे. टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे. मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा को बोल्ड किया, तो दूसरे छोर पर पांड्या ने माथा पकड़ लिया. अगली गेंद पर कार्तिक ने एक रन  लिया, लेकिन तीसरी गेंद खाली गयी, तो फैंस चिंतित हो उठे, लेकिन नवाज की चौथी गेंद पर हार्दिक ने छक्का जड़कर करोड़ों भारतीयों को झूमने की वजह देते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से पीटकर टूर्मामेंट में अपने विजयी अभियान का आगाज कर  दिया.

 पहले  पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा है. एक ऐसी पिच पर जहां 160-170 रन बनते रहे हैं, वहां भारतीय गेंदबाजों खासकर भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने उम्दा प्रदर्शन किया. हार्दिक के फेंके 15वें और पारी के 19वें ओवर में पाकिस्तान दो-दो विकेट गंवाए. इसका असर यह रहा कि पाकिस्तान ज्यादा आजादी नहीं ले सका. और उसकी पूरी पारी 19.5 ओवरों में 147 रनों पर  खत्म हो गयी. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब उसके स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (10) को भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में पवेलियन भेज को भारत को जल्द ही पहला और बड़ा विकेट दिला दिया, तो फखर जमां को आवेश खान ने छठे ओवर में कार्तिक के हाथों लपकवा दिया. पाकिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. एक छोर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (43 ) ने जरूर कुछ देर टिकने की हिम्मत दिखायी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें इफ्तिखार अहमद (28) को छोड़कर सहारा नहीं मिला, जो दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. टीम इंडिया के पेसरों ने स्लॉग ओवरों में अनुभवहीन पाक बल्लेबाजों के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की. भुवी ने चार, हार्दिक ने तीन और युवा अर्शदीप ने दो और आवेश खान ने 1 विकेट लिया. और नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान वह स्कोर नहीं बना सका, जैसी उससे उम्मीद की जा रही थी.

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए चुना है, तो बड़े फैसल के तहत भारत ने पंत की जगह कार्तिक को इलेवन में जगह दी. चलिए आप दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर नजर डाल लें:

भारत:  1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केल राहुल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक 7. रवींद्र जडेजा  8. भुवनेश्वर कुमार 9. आवेश खान 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखर जमां4. इफ्तिखार अहमद 5. खुशदिल शाह 6. आसिफ अली  7.  शादाब खान 8. मोहम्दम नवाज 9. नसीम शाह 10. हैरिस रऊफ 11. शाहनवाज दहानी