सदगुरु धाम आश्रम गौरखेड़ा में हो रहे गुरु पूर्णिमा महोत्सव के द्वितीय दिवस......
सदगुरु धाम आश्रम गौरखेड़ा में हो रहे गुरु पूर्णिमा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर समय के सद्गुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज ने अपने वक्तव्य में कहां की आप जब तपस्वी होते हैं पाक साफ होते हैं तो बहुत लोग आपके लिए प्रार्थना करते हैं | स्वामी जी ने भगवान राम जी का उदाहरण देते हुए बताया कि जब भगवान राम को वनवास मिला तब राम के लिए बहुत लोगों ने प्रार्थना किया पूरी अयोध्या ही नहीं पूरा संसार प्रार्थना करने लगा| वह जिस रास्ते से गुजरते थे उस रास्ते से लोग प्रार्थना करते थे कि मेरी आयु लग जाए कोई, कहता था मेरी तपस्या लग जाए, कोई कहता था मेरा राज ले लिजिए और यहां रह जाइए, राज्य सुख भोगिए | स्वामी जी ने प्रकाश डाला की जब हम राम की तरह धर्म पद पर निकलते हैं तो लोभ लालच मिलता है जिसे ही रिद्धि सिद्धि कहते हैं, तो गुरु भक्तों के लिए उचित यही है की जो गुरू आदेश दिया है उसी पथ पर आगे बढ़े इसी प्रकार भक्त गुरु अनुकंपा से सफल हो , मुक्त हो जाता है| आगे स्वामी जी ने पुराणिक राजा राज्यवर्धन जी का उदाहरण देकर समझाया कि गृहस्थाश्रम के बाद जब बाल पकने लगे तो समझ जाना चाहिए कि अब धर्म और समाज के लिए परमात्मा के कार्य में आगे आने का समय हो गया है| कार्यक्रम में मां आदिश्री द्वारा श्री राम कथा के माध्यम से भगवान राम के गुरु भक्ती पर प्रकाश डाला | आचार्य संतोष शर्मा जी ने बताया की 29 जून गुरुवार को श्री गुरु पूर्णिमा का महोत्सव का पूर्णाहुति प्रातः 10 बजे गुरु पादुका पूजन और महा भंडारे के साथ होगा और प्रातः 8:00 बजे से स्वामी जी भक्तों को ब्रह्म दिक्षा देंगे | सदविप्र समाज सेवा छ. ग. के अध्यक्ष श्री आचार्य हेमंत साहू जी ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सभी जन मानस को सम्मिलित होने का आग्रह किया |