मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत् 18.00 लाख रूपये के स्वीकृत विद्युतीकरण कार्य को नौटप्पा में खड़े होकर विधायक विकास उपाध्याय ने कराया

लगभग 50,000 जनता को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी

मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत् 18.00 लाख रूपये के स्वीकृत विद्युतीकरण कार्य को नौटप्पा में खड़े होकर विधायक विकास उपाध्याय ने कराया

रायपुर (छत्तीसगढ़)। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि यह जो 11 के.वी. लाईन है, वह कोटा से रामनगर को जोड़ेगी, इससे रामनगर, गोकुल नगर, गोपाल नगर के आस पास क्षेत्र में लगभग 50,000 आबादी को लो वोल्टेज एवं बिजली की समस्या से राहत मिलेगी एवं क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का सामाधान हो जाएगा। विकास उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में मेरे समक्ष समय-समय पर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुढ़ियारी क्षेत्र का आम जनता विभिन्न जनसमूहों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु और गुढ़ियारी जैसे सघन क्षेत्र में अबाधित व उचित वोल्टेज की आवश्यकता के अनुरूप समस्या का निराकरण कराने की मांग लंबे समय से की जा रही है। उक्त कार्य का वर्तमान ग्रीष्म ऋतु में लो वोल्टेज की समस्या से विद्युत सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उक्त कार्य के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ सीएसईबी के अधिकारी एवं मनीराम साहू, देव कुमार साहू, सूरज साहू, हाजरून बानो सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।