टीटीई लगाएंगे बॉडी वार्न कैमरे, नहीं कर सकेंगे अवैध वसूली

टीटीई लगाएंगे बॉडी वार्न कैमरे, नहीं कर सकेंगे अवैध वसूली

रायपुर। ट्रेन में अब टीटीई ने यात्रियों के साथ दुव्र्यवहार किया या फिर सीट दिलाने के नाम अवैध वसूली की तो इसकी सूचना सीधे रेलवे के उच्च अधिकारियों टीटीई और यात्रियों की हर गतिविधि अब कैमरे में कैद होगी। इसके लिए रेलवे जल्द ही टीटीई के लिए बॉडी वार्न कैमरे तक पहुंच जाएगी। ट्रेन में अलग खबशट में बॉडी वार्न कैमरा उपलब्ध कराएगा। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। लगातार ट्रेनों में यात्रियों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार की घटनाओं के बाद रेलवे बोर्ड ने बड़ा एक्शन लिया है। टीटीई अपनी शर्ट में बाडी वार्न कैमरे लगाकर यात्रियों के टिकट की जांच करेंगे, जिसकी रिकॉर्डिंग अधिकारी भी देख सकेंगे। डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि, रेलवे पॉलिसी के तहत कैमरे मिलने के बाद टीटीई को सौंप दिए जाएंगे। इसमें समय लग सकता है। साथ ही अगर यात्रियों ने टीटीई से दुव्र्यवहार किया तो कैमरे में इसकी रिकाडिंग हो जाएगी और रेलवे यात्रियों पर भी कार्रवाई कर सकता है। रायपुर रेलमंडल के डीआरएम संजीव कुमार का कहना है कि रेलवे बोर्ड की पॉलिसी के तहत योजनाओं का लाभ मंडल को भी मिलेगा। अभी कैमरे नहीं मिले है। जब मिलेंगे तो टीटीई को उपलब्ध कराया जाएगा।