औने-पौने दाम पर किसान बेच रहा है धान, सरकार नाचने में व्यस्तः अजय चंद्राकर
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने धान खरीदी के मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा है. धमतरी में उन्होंने किसानों के साथ एक बैठक भी की. जिसमें उन्होंने धान की बिक्री में आ रही समस्याओं को जानने का प्रयास किया.
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने धान खरीदी के मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में सभी प्रकार की दिक्कत है.
सीएम का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि अभी वो नृत्य महोत्सव में नाचें. उनका काम नाचना है. सरकार नृत्य महोत्सव में नाच रही है. उसके बाद पता चलेगा किसानों का दुख-दर्द क्या होता है?
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की यह बात असत्य साबित हो गई. वो किसान हैं? उन्हें किसानों के दुख-दर्द परिस्थितियों से कोई मतलब नहीं है. 1 दिसंबर के आते-आते शत-प्रतिशत धान कटाई हो जाएगा. किसान आज कारोबारियों के हाथ औने-पौने दामों में धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. सरकार सिर्फ हवा में उड़ रही है.
कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि किसानों को पंजीयन में दिक्कतें आ रही हैं. फसल पैदावारी के समय खाद में दिक्कतें आई थीं और किसानों को धान बेचने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.