MP के खजुराहो से कालीचरण महाराज गिरफ्तार
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले फरार आरोपी कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. रायपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो एक होटल से गिरफ्तार किया है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले फरार आरोपी कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. रायपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो एक होटल से गिरफ्तार किया है. देर शाम तक पुलिस कालीतरण महाराज को रायपुर लेकर पहुंचेगी. टिकरापारा थाने में महात्मा गांधी के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी करने के खिलाफ कालीचरण पर मामला दर्ज है.
रायपुर में आयोजित धर्म संसद 2021 में रविवार को बवाल हो गया था. यहां धर्म की बात के बीच राजनीति हावी होती नजर आई थी. महाराष्ट्र से आए संत कालीचरण ने मंच से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने साल 1947 में हुए भारत के बंटवारे के लिए बापू को जिम्मेदार ठहराया था. महात्मा गांधी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया था.
कालीचरण के इस बयान के बाद धर्म संसद में हंगामा मच गया था. कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने कालीचरण के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया था. उन्होंने कहा था कि वह अगले साल धर्म संसद में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा था कि मंच से महात्मा गांधी के खिलाफ अशोभनीय बातें कही गई हैं. हम इसका विरोध करते हैं. इसके बाद वह मंच छोड़कर धर्म संसद से चले गए.