स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी में विधिवत् पूजन कर मनाया गया नागपंचमी का पावन पर्व।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी में विधिवत् पूजन कर मनाया गया नागपंचमी का पावन पर्व।

स्वामी आत्मानंद विश्वविद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय बोरी ,धमधा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्था के प्राचार्य  अरविंद कुमार भारद्वाज जी के निर्देशानुसार नाग पंचमी का पर्व विधिवत् षोडशोपचार पूजन कर मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम संस्था के शिक्षक आचार्य पंडित राजेश  शुक्ला जी ने मंत्रोच्चार कर विधिवत् पूजन प्रारंभ कर नाग पंचमी के महत्व को बताते हुए कहा कि आज ही के दिन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को ही भगवान श्री कृष्ण जी यमुना में कालिया नाग को नाथ कर उसके सिर पर नृत्य करते हुए संपूर्ण जीव जगत को कालिया नाग के से भयमुक्त कराया था तथा  प्रसिद्ध कथा यह भी है की


नागों की रक्षा के लिए यज्ञ को ऋषि ,,आस्तिक मुनि ,,ने श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन रोक दिया और नागों की रक्षा की। इस कारण ,,तक्षक नाग ,,के बचने से नागों का वंश बच गया। आग के ताप से नाग को बचाने के लिए ऋषि ने उन पर ,,कच्चा दूध,, डाल दिया था। तभी से नागपंचमी मनाई जाने लगी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विधिवत पूजन किया तथा संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता रामजी सिंह,   धीरजा चौधरी, छाया सिंह,दीपिका पाल,हेमलता गजभिऐ, वीणा कोसरे, आरती गुप्ता,तारकेश्वरी साहू, संतोष शर्मा, शिवम दिक्षित, ने भी विधिवत पूजन करते हुए मानव जीवन में अन्यजीवो के धार्मिक तथा व्यवहारिक जीवन में महत्व को बताया इस अवसर पर संस्था के खिलेश कौशिक, हेमंत वर्मा, महेश बंजारे, मोरध्वज देशमुख, तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।