मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद स्वास्थ्य संयोजकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म

बीते 10 दिनों से रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य संयोजकों ने आज अपनी हड़ताल खत्म कर दी.

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद स्वास्थ्य संयोजकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म

 रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य संयोजकों की हड़ताल आज खत्म हो गई. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की ओर से आश्वासन मिलने के बाद स्वास्थ्य संयोजकों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया. स्वास्थ्य संयोजक पिछले 10 दिनों से अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे.

 वेतनमान की वृद्धि, स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति सहित करीब 6 मांगों को लेकर स्वास्थ्य संयोजक पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए थे. स्वास्थ्य संयोजकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से सामान्य ओपीडी, प्रसव, नियमित टीकाकरण, कोरोना टीकाकरण, टीबी, मलेरिया नियंत्रण के साथ-साथ वर्तमान में शिशु संरक्षक माह जैसे 28 राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं 16 स्वास्थ्य योजनाएं प्रभावित हो रही थीं.

इसको देखते हुए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कुछ मांगों को लेकर स्वास्थ्य संयोजकों को आश्वासन दिया गया है. वहीं कुछ को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं. आश्वासन मिलने के बाद स्वास्थ्य संयोजकों ने हड़ताल खत्म कर दी.