भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 22वी वर्षगांठ छतीसगढ़ की लोकसंस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 22वी वर्षगांठ पर हरीश देवांगन व शाहिना परवीन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ की वेशभूषा पर प्रदर्शन व छतीसगढ़ की लोकसंस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का संचालन आस्था शर्मा ने किया।वेशभूषा में बिना देवांगन, पूर्वा वर्मा, प्रगति बांधे ,रीतू नारंग, पल्लवी सोनकर आदि के वेशभूषा ने ख़ूब तालियां बटोरी।तनु धीवर, ज्योति यादव, भावना मानिकपुरी, मनीषा साहू,भूमिका पाल द्वारा प्रस्तुत ऐ गुंइयां ने प्रभावित किया।अंजलि धृतलहरे व रेणुका देवांगन द्वारा प्रस्तुत नृत्य मुख मुरली बजाय की प्रस्तुति सर्वश्रेष्ठ रही।रवीना, भाग्य श्री गरिमा, गीतिका, पूर्णिमा, रीना, मोंगरा, ज्योति टंडन द्वारा कर्मा नृत्य कर्मा के ताल की लाजवाब प्रस्तुति ने लोग झूम उठे।डगेश्वरी वर्मा व वंदना द्वारा प्रस्तुत नृत्य बस्तरिया मोर संगवारी की भी प्रसंशा हुई.