सरदार पटेल की धरती से निकले जुमले वाले सरदार ने देश को बेचना शुरु किया- सीएम बघेल

यूपी के वाराणसी पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनहित संकल्प महारैली में कुर्मी वोटरों को अपनी ओर लुभाने के वादे किए. भूपेश बघेल ने कहा कि सरदार पटेल की धरती से निकले इस जुमले वाले सरदार ने देश को बेचने का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर सभी लोगों को 400 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी.

सरदार पटेल की धरती से निकले जुमले वाले सरदार ने देश को बेचना शुरु किया- सीएम बघेल

कांग्रेस पार्टी तीन दशक से उत्तर प्रदेश में खो चुकी अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए हर दांव आजमा रही है. एक ओर प्रियंका गांधी जहां 40 फीसदी आरक्षण के जरिए महिला वोट बैंक को जोड़ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर जाटव के घर में जाकर चाय भी पी रही हैं. इसके अलावा वह बाल्मीकि समाज में जाकर बाल्मीकि की प्रतिमा को नमन कर दलित वोट बैंक को साधने में भी जुटी हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वाराणसी पहुंचे. जहां सरदार सेना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम जनहित संकल्प महारैली में उन्होंने कुर्मी वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई वादे किए. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की धरती से निकले इस जुमले वाले सरदार ने देश को बेचने का काम शुरू किया है

वाराणसी के लोहता में सरदार सेना के द्वारा जनहित संकल्प महारैली का आयोजन किया गया था, जहां दलितों को आरक्षण देने साथ ही दलित जनगणना कराए जाने के मुद्दों को प्रबलता से उठाया गया. इस दौरान सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पटेल ने कहा कि हमारी बस एक ही मांग है कि दलितों को आरक्षण देकर इनकी जनगणना कराई जाए. उन्होंने कहा जो भी राजनीतिक दल हमारा साथ देगा, हमारा समर्थन उसको होगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हम दलित लोगों की आवाज को उठाया जा रहा है. यही वजह है कि सरदार सेना उनके साथ खड़ी है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से पटेल समुदाय को अपनी ओर खींचने की कोशिश की. भूपेश बघेल ने कहा कि गुजरात से दो महापुरुष निकले एक सरदार वल्लभभाई पटेल और दूसरे महात्मा गांधी. दोनों ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया. लेकिन इस गुजरात से निकले एक व्यक्ति ने देश को ठगने का काम किया है. भूपेश बघेल ने कहा कि सरदार पटेल की धरती निकले इस जुमले वाले सरदार ने देश को बेचने का काम शुरू किया है. उन्होंने पूर्वांचल के किसानों को चुनावी लाभ देने का वादा करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह किसानों की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे. सरकार किसानों के धान और गेहूं 2500 रुपये क्विंटल में खरीदेगी. साथ ही सभी लोगों को 400 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम जुमले की सरकार नहीं चलाते, हम जो कहते हैं उसे करते भी हैं