सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा मंगल कलश यात्रा से प्रारंभ

सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा मंगल कलश यात्रा से प्रारंभ

सिलयारी | 2 जनवरी 2023 | ग्राम पंचायत मंगसा  स्थित महामाया मंदिर चौक में श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली । कलश यात्रा में शामिल ग्रामीण जनों ने धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया | ग्राम में बलौदाबाजार सैहा के भागवताचार्य पं. झालेंद्र कृष्ण महराज जी के द्वारा कथावाचक के रूप में कथा का वाचन किया जाएगा |

             ग्राम में अपरान्ह को कथावाचक भागवताचार्य पं. झालेंद्र कृष्ण महराज जी के श्री सानिध्य में महिलाओं के द्वारा महामाया मंदिर से तालाब तक भव्य कलश यात्रा निकाला गया | जिसमें महिलाओ व ग्रामजनों ने बढ चढ़कर भाग लिया |  कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर धार्मिक गीत गाते हुए आगे बढ़ रही थी । महामाया मंदिर में कथा स्थल पर कलशों की स्थापना कराई गई । कलश स्थापना के पश्चात् मुख्य यजमान के माध्यम से वेदी पूजन कराकर श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई । कथावाचक भागवताचार्य पं. झालेंद्र कृष्ण महराज जी के द्वारा श्रद्धालुओं को व्यासपीठ से भागवत कथा श्रवण के दौरान दैनिक आचार व्यवहार के सम्बन्ध में कथा का श्रवण कराया गया |