90 में से 70 विधायकों की सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती-सिंहदेव

90 में से 70 विधायकों की सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती-सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव  ने कहा कि 90 में से 70 विधायकों वाली सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने वाले विधायकों के मन में राजनीतिक बातें ही चल रही होंगी और वह अपनी अभिव्यक्ति  के बाद ही वापस आएंगे. स्वास्थ्य मंत्री राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित वैश्य समाज के एक कार्यक्रममें पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह गए हुए थे.

डेंगू के बढ़ते मामलों पर बीजेपी के आरोपों को बताया गलत

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डेंगूके बढ़ते मामलों पर बीजेपी के सभी आरोपों को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग  लगातार काम कर रहा है. किसी भी तरह की कोई समस्या और समन्वय की कमी नहीं है. मैं अभी इसकी लेटेस्ट रिपोर्ट लूंगा. विभाग के साथ-साथ सब मिलकर काम कर रहे हैं. कलेक्टर, कमिश्नर, स्वास्थ्य विभाग सब काम करते हैं

रमन पर किया पलटवार

रमन सिंह को कुर्सी दौड़ में शामिल होने का मन कर रहा है. यह दबाब की राजनीति नहीं है. लोग और विधायक अपनी बात रखना चाहते हैं. प्रजातंत्र में इसकी छूट है.

बघेल को जिम्मेदारी का किया स्वागत

सीएम बघेल को कई चुनावों में कई राज्यों में जिम्मेदारी मिली है. असम के बाद यूपी में उन्हें वरिष्ठ पर्यवेक्षक  बनाया गया है. यह प्रदेश के लिए गौरव की बात 

सरकार अस्थिर नहीं हो सकती

90 में 70 की सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती. सब लोग हाईकमान की बात पर काम कर रहे हैं. वह एक इंच इधर-उधर नहीं जाएंगे. राजनीतिक परिवेश के व्यक्ति कोई भी पर्सनल काम करते हैं तो उसमें राजनीति जुड़ जाती है. इसमें कुछ छिपाने की बात नहीं है. वह अपनी अभिव्यक्ति करके वहां से आएंगे