ब्रेकिंग न्यूज़ : झंडे को लेकर दो समुदाय में जमकर मारपीट,धारा 144 लागू , जानिए क्या हैं मामला..

लोहारा नाका चौक विंध्यवासिनी मंदिर के पास बने डिवाइडर पर लगे डंडा पर हक की लड़ाई की वजह से शुरू हुआ विवाद

ब्रेकिंग न्यूज़ : झंडे को लेकर दो समुदाय में जमकर मारपीट,धारा 144 लागू , जानिए क्या हैं मामला..

कबीरधाम। 3 सितम्बर 2021/ कुछ समय में 2 अलग समुदायों का पावन पर्व आने वाला हैं, जिससे पहले अशांति फैलाने वाले दहशतगर्दों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है।

दरअसल, त्यौहार से पहले लोग शहर में अपने धार्मिक चिन्हों के प्रतीक के साथ-साथ सजावट सड़को, चौक, चौराहा पर कर रहे हैं। लेकिन अशांति फैलाने वाले लोग, जिन्हें यह बात हजम नहीं हो रही है उनकी वजह से झगड़े का माहौल उत्पन्न हुआ।

बता दे कि लोहारा नाका चौक पर बने डिवाइडर पर लगे डंडा पर हक की लड़ाई शुरू हो गई हैं। झंडे पर हमारा हक है, कहते हुए दो पक्षों के सैकड़ों लोग आपस में झगड़ा बढ़ाने लगे, जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इतनी भयंकर स्थिति थी कि मारपीट तक शुरू हो गई।

सूचना के तत्काल बाद बड़ी घटना से पहले थाना प्रभारी मुकेश सोम तत्काल टीम के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद झगड़े को शांत कराया। कुछ लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है।

शहर में स्थिति तनावपूर्ण, लोगों में दहशत का माहौल

पुलिस ने जैसे ही असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया। उसके बाद दूसरे गुट के लोग थाने के बाहर आगए और पथराव करने लगे। जैसे ही भीड़ को थाने से खदेड़ा गया, एकाएक भीड़ दौड़ते हुए दुकानों और ठेलों में तोड़फोड़ करने लगी, जिसकी वजह से शहर में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है।

वही तोड़फोड़ से डर के कारण सिग्नल चौक से लोहारा रोड तक सभी दुकानों ने शटर गिरा दिए हैं और खुद को कैद कर लिया है। पुलिस दहशतगर्दों को रोकने में नाकामयाब हो रही है। इस बात से साफ है कि कभी भी कोई भी बड़ी घटना शहर में घट सकती है जिसके लिए पुलिस को चौकन्ना रहना पड़ेगा।

बहरहाल, खबर लिखने तक मामला शांत नहीं हो पाया है, और लोग डर के मारे घर से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं ना जाने कब उन पर हमला हो जाए। त्योहारों से पहले शहर में खुलेआम हो रही गुंडागर्दी से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहें है।