हड़ताल पर बैठे राजस्व पटवारियों को आम आदमी पार्टी का समर्थन
हड़ताल से आम जनता परेशान सरकार को नहीं है सुध -भूपेन्द्र चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष, आप
महासमुंद: छत्तीसगढ़ सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं।
दिसंबर 2020 में संघ के द्वारा विभिन्न चरणों में भी आंदोलन किया गया था।
जिस पर राजस्व मंत्री की के आश्वाशन पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया था इसके बावजूद भी इनकी मांगे पूरी नहीं हुई।पटवारियों के हड़ताल की वजह से आज जनता हालकान है, छात्र, किसान, आम नागरिक सब परेशान है और सरकार के कानो में जूँ तक नहीं रेंग रही है,
इन सभी को देखते हुए आम आदमी पार्टी महासमुंद के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्राकर, प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन, संतोष चन्द्राकर,संजय यादव,परितोष शर्मा,राकेश झाबक,सकील खान,कैलाश जैन,महेन्द्र साहू,आशिस वाकडे,पूनाराम निषाद, कादिर चौहान, मधु यादव, विकाश कुमार, रामदयाल पटेल , गौतम नेताम, डोंगर सिंह चक्रधारी,मीनाक्षी ठाकुर,नीलम ध्रुव,कोमल खुसरो, तुलूराम ध्रुव,रामदास निषाद, अगेश्वर यादव, केशव पटेल,मुकेश कुर्रे,राजेश यादव,रतन कुमार,राकेश जैन,रेखा ढीढी,रेखा देशमुख, आशा निषाद, मीनाक्षी यादव,पंचराम सेन, हेमलाल साहू, पुरषोत्तम,कमल साहू आदि आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता हड़ताल पर बैठे राजस्व पटवारी संघ को समर्थन करने सभा स्थल पहुंचे। वहां पर पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने आप नेता आप कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात आप नेता भूपेंद्र चंद्राकर जी को संबोधित करने के लिए आमन्त्रित किया ।
जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के भूपेश बघेल एक निहायत ही लबरा व्यक्ति है, जिसने हर किसी को झूठा आश्वासन देने बस काम किया है इन्होने सिर्फ छत्तीसगढ़ को लूटने और बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया है। नरवा गरवा घुरवा बाड़ी बोल कर छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता के साथ दोगला नीति का खेल, खेल रहे है।
भूपेश की सरकार बनने के बाद आज छत्तीसगढ़ राज्य कर्ज से लदा हुआ है।
बैंको से कर्ज लेकर भूपेश बघेल सरकार ने आज छत्तीसगढ़ को कहीं का नहीं छोड़ा। इन साढ़े चार सालों में छत्तीसगढ़ राज्य के ऊपर हजारों करोड़ रूपए का कर्ज चढ़ चुका है। छत्तीसगढ़िया वाद के नाम से लोंगो को सिर्फ झुनझुना पकड़ाया जा रहा है और हम सब भूपेश बघेल की चतुराई को अनदेखा कर रहे हैं।लेकिन अब
अब ऐसा नहीं चलेगा बहुत जल्द प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और सभी भ्रष्टाचारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करेगी।
भूपेंद्र चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी दैनिक वेतन भोगी श्रमिको,कर्मचारियों को नियमित कर दिया जायेगा। पटवारी भाइयों की मांगों को पूरा किया जाएगा।
अभी पटवारी भाइयों की 8 सूत्रीय जायज मांगो को पूरा करने में भूपेश बघेल सरकार आना कानी कर रही है उन्हें दिसंबर 2020 से अनदेखा किया जा रहा है। आज पटवारी भाइयों को अपने दैनिक कार्य करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनकी सुविधायों का भूपेश बघेल सरकार को कोई परवाह नहीं है।
अगर राजस्व पटवारी संघ की मांगे पूरी करने में भूपेश बघेल सरकार अनदेखा करती है तो आम आदमी पार्टी राजस्व पटवारी संघ के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी ।