"सच्चाई की जीत होती है..": मानहानि केस में SC के फैसले पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है. मुझे अपना लक्ष्य पता है, मैं जानता हूं मुझे क्या करना है. जिन्होंने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए सभी का धन्यवाद."
नई दिल्ली:
मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए राहुल की सजा पर रोक लगाई है. जज ने राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा, "जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक दोषसिद्धि और सजा पर रोक रहेगी." कोर्ट ने सुनवाई की तारीख नहीं बताई है. वहीं, अदालत के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने साथ देने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि सच की हमेशा जीत होती है.
राहुल गांधी ने कहा, "आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है. मुझे अपना लक्ष्य पता है, मैं जानता हूं मुझे क्या करना है. जिन्होंने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए सभी का धन्यवाद." कांग्रेस ने कहा, 'यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है. सत्यमेव जयते-जय हिंद.'