राजधानी रायपुर में नाइट कर्फ्यू, रात 9 से सुबह 6 बजे आवाजाही पर रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब जिला प्रशासन ने राजधानी रायपुर में रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान राजधानी में थोक व्यापार, सब्जी मंडी, लोडिंग अनलोडिंग, पेट्रोल पंप, दवाई दुकान व डिलीवरी, एंबुलेंस को छूट मिलेगी। वहीं धरना, रैली-जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक शहर के बाहर होटल, रेस्टोरेंट,ढाबा रात 11 बजे तक संचालित होंगे। वहीं कार्यक्रम स्थलों में एक तिहाई क्षमता की अनुमति होगी।